एम्बुलेंस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0 91

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र ब्लॉक पर चलने वाले 108 के एम्बुलेंस चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गोंडा जनपद के करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर निवासी हनुमंत लाल 26 वर्ष पुत्र जगदेव यहां रहकर 108 एंबुलेंस चलाया करता था। मंगलवार की रात लगभग 8 बजे वह अपने कमरे में सोया था और सोया ही रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने काफी छानबीन किया लेकिन मौत का सही कारण पता नहीं लग सका। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देते हुए मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे दिन बुधवार को परिवार के लोग भी आ गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.