खेतासराय(जौनपुर)। आज के इस आधुनिक समय मे कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान बहुत ही आवश्यक है।कम्प्यूटर की शिक्षा छात्र और देश के विकास में अहम योगदान पेश कर अपना और माँ बाप के साथ साथ विद्यालय और देश का मान सम्मान बढ़ा सकता है।कम्प्यूटर शिक्षा के साथ साथ नैतिक ज्ञान भी ज़रूरी है ताकि बच्चों के अंदर आदर सम्मान की भावना पैदा की जा सके।
उक्त बातें बुधवार को शाहगंज नगर के इराकियाना स्थित रॉयल कैम्ब्रिज स्कूल के प्रबंधक शफअत अशफाक उर्फ सफ्फु भाई ने विद्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
श्री सफ्फु ने कहा की हम बुनियादी शिक्षा पर अधिक बल देते है क्योंकि जब बुनियाद मज़बूत रहेगी तो आगे चल कर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा।हम नैतिक, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, फाइल पद्धति, एवं खेल टेक्निक से भी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करते हैं।
इसके अलावा गरीब बच्चों को निशुल्क कॉपी, किताब,फीस आदि की व्यवस्था के साथ साथ आरक्षण का लाभ देने का काम किया जाता है।
बतातें चले रॉयल कैम्ब्रिज स्कूल अल्प समय मे ही शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही है।और बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु बेहतर शिक्षण संस्थान के रूप में तेज़ी से उभरा है।