सिटी स्कैन की मशीन लगाने की तैयारी में जुटा जिला अस्पताल प्रशासन

0 80

पत्रकार इसरत हुसैन

जौनपुर। प्रदेश सरकार की मंशा से जिला अस्पताल मरीज को विशेष सुविधा देने के लिए अब सिटी स्कैन की मशीन लगाने की तैयारी में जुट गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंत्री गिरीश चंद यादव के प्रयास से जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में अब मरीजों के उपचार के लिए विशेष सुविधा सिटी स्कैन लगा की मशीन लगाकर की जाएगी। सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए जिला अस्पताल में काम शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के के राय ने बताया कि लगभग 2 माह में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूर्व में मरीज को सीटी स्कैन करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था या किसी प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ता था। जल्द से जल्द या सुविधा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराने की तैयारी में शासन के आदेश पर पूरा कर लिया जाएगा। मरीज के बेहतर उपचार के लिए लगाए जाने वाली यह मशीन का पूरा योगदान खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को दिया जा रहा है। लेकिन एक प्रश्न और उठता है कि इस अस्पताल में अब तक रेडियो लॉजिस्टिक की कमी कभी-कभी काफी खलती है। जिसके कारण अधिकांश मरीजों को अल्ट्रासाउंड करने के लिए बाहरी पैथोलॉजी सेंट्रो में जाकर करना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.