पांच दिन से लापता युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश

0 124

 

जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के मीरपुर गांव में ससुराल से पांच दिन से लापता युवक की बृहस्पतिवार की सुबह पेड़ की डाल से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना के बगथरी निवासी सुरेश यादव तीन मई को वाराणसी दवा लेने गया था। दवा लेकर लौटते समय वह अपने ससुराल देवकली में रुक गया। चार मई की भोर में वह अचानक लापता हो गया। ससुराल व घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। मीरपुर में लाश मिलने पर जब ससुराल वाले वहां गए तो उन्होंने शव की शिनाख्त सुरेश के रूप में की। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। केराकत कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया की मृतक की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी। उसका वाराणसी में इलाज चल रहा था। शव कई दिन पुराना लग रहा था। शव से काफी दुर्गंध निकल रही थी। मृतक के परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.