केराकत। जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे मय पुलिस टीम द्वारा सिहौली थानागद्दी सम्पर्क मार्ग पर स्थित एक दुकान से चोरी गये माल 852 रूपया का सिक्का नगद व एक मोबाइल रेडमी के साथ वादी मुकदमा व अन्य के सहयोग से घटनास्थल पर ही माल व मुल्जिमान 1. टिंकू उर्फ हिमांशू चौहान पुत्र मुरारी चौहान 2. शिवम सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी निवासीगण सिहौली थाना केराकत जनपद जौनपुर को पकड़कर थाना हाजा पर मय तहरीर के उपस्थित आये , जिनके तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 166/2024 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत कर बाल अपचारीगण के विरुद्ध अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
1. टिंकू उर्फ हिमांशू चौहान पुत्र मुरारी चौहान उम्र करीब 13 वर्ष 2. शिवम सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी उम्र करीब 17 वर्ष निवासीगण सिहौली थाना केराकत जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण
1-एक रेडमी 6 ए मोबाइल व 852 रूपया का सिक्का ।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 166/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 प्रतिमा सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2.का0 अजीत थाना केराकत जनपद जौनपुर।