रिपोर्ट : पत्रकार जेड हुसन बाबू
जौनपुर अमन की शान । समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदर से प्रत्याशी अशोक सिंह ने जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगा है। समाज विकास क्रांति पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई जो लाइन बाजार कचगांव, रसैना और रामदायलगंज बाजार होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे पहुंची। इसके अलावा गांव-गांव जाकर मतदाताओं से अशोक सिंह ने समर्थन मांगा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समर्थक बाइक रैली में शामिल हुए थे।
अशोक सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य है जौनपुर जिले का विकास करना। अभी तक जिले में जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है। आज जौनपुर की सडके खस्ताहाल हैं रोजगार के साधन नहीं है और जनता तमाम बुनियादी सहूलियतों से दूर है।
आगे उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन हमें मिल रहा है। यदि मैं यहां से जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाता हूं तो जिले का चौमुखी विकास करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।