जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला नासही में स्थित एम एच कान्वेंट स्कूल में मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित जन समूह को आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव में जलपान के पूर्व मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार बृजनंदन स्वरूप ने कहा कि मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है। मां ही बच्चों को परिपूर्ण बनाती है।
मां ही बच्चों का भविष्य संवारती है। इसीलिए हर बच्चों के लिए मां का स्थान सबसे ऊंचा होना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्य निशि आब्दी ने कहा कि मां एक ऐसा शब्द है, जिसे बच्चा पहली बार ही अपनी जबान से लेता है और मां उस शब्द का हमेशा इंतजार किया करती है। मां बच्चों के भविष्य के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देती है। उन्होंने कहा कि आज जब बच्चे अपने घर जाएं तो अपनी मम्मी के साथ एक सेल्फी अवश्य लें जिससे कि मां को पता चल सके कि आज मदर डे है।
अंत में स्कूल प्रबंधक इजहार हुसैन कार्यक्रम में आए हुए आगन्तुकों के आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इश्तेखार अहमद, विजय कुमार, रूपेश कुमार, जितेंद्र चौहान, रश्मिता, प्रियंका, रूबी पूजा आंचल पूनम आदि लोग उपस्थित रहे।