नीली बत्ती लगी पुलिस लिखी स्कॉर्पियो बरामद, भाजपा नेता भी करते थें इसका प्रयोग

दानिश हसन

0 436

 

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नीली बत्ती लगी और पुलिस का मोनोग्राम लगाने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर पंजीकृत स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चौकी प्रभारी भंडारी ओमप्रकाश पांडेय सहयोगी जवान शुभम सिंह के साथ क्षेत्र में घूम रहे थें कि अहियापुर मोड पर खड़ी रही काले रंग की स्कॉर्पियो जिस पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। उसके पीछे अंग्रेजी में पुलिस और आगे हिंदी में उत्तर प्रदेश शासन लिखा था। इसके साथ-सा द ऊपर नीले रंग की बत्ती लगी हुई थी। चौकी प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को दिया। मौके पर शहर कोतवाल भी पहुंच गए और उसके चेचिस नंबर से जब पुलिस ने पता किया तो पता चला कि वह गाड़ी प्रयागराज जनपद के थाना धूमनगंज क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी राजिव प्रसाद पांडेय की गाड़ी होना पता लगा है। पुलिस सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि इस गाड़ी को लेकर जिले के दो भाजपा नेता भी चलते थें एैसी चर्चा है। इसके अलावा कुछ लोग पुलिस और प्रशासन इस गाड़ी पर लिखकर रौब दिखाकर ठगी किया करते थें। कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में वहां के पंजीकृत स्वामी के पुत्र अंकित कुमार पांडेय हुआ अभिषेक सिंह निवासी गौराबादशाहपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दिया है। वैसे भी जनपद में इस समय फर्जी पुलिस पत्रकार वी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ियों की भरमार चल रही है। इन गाड़ियों को कभी-कभी हूटर बजाते हुए अक्सर देखा जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.