जौनपुर। थाना कोतवाली सराय पोखता चौकी क्षेत्र में स्थित सद्भावना पुल के पास नवदुर्गा मंदिर से चोरों ने दर्शनाथी की बाइक उड़ा लिया है। घटना शनिवार दिन की है गौरव सिंह नरेंद्र प्रताप सिंह की बाइक लेकर देवी का दर्शन करने के लिए नवदुर्गा मंदिर में गए थें। लगभग 20 मिनट बाद वापस आकर देखा तो उनकी बाइक गायब थी। इस चौकी क्षेत्र में लगातार बाइक पुरी की घटना घटित हो रही है और पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। चोरी की इस घटना को पुलिस ने दर्ज कर दिया है और खान बिन करने में जुट गई है।