32 साल के हमसफ़र ने बेवफाई के शक में 52 साल की मुन्नी देवी को कुल्हाड़ी से काटा

0 131

आगरा। शादी के 32 साल बाद एक शख्स ने अपनी हमसफ़र को बेवफाई के शक मे कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके मार डाला। आगरा के कस्बा फतेहाबाद के गांव नगला गड़रिया मे 52 साल की मुन्नी देवी की हत्या की सूचना पुलिस को बेटी रेनू ने दी। बेटी रेनू ने पुलिस को बताया की उनके पिता श्री भगवान ने ही मां को मारा है। पिता उन पर शक करते थें कि वह किसी से बात करती है। हत्या की सूचना मिलने पर मायके से मुन्नी के भाई भी आ गए। मुन्नी देवी के भाई ने व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.