मरीज दवा के लिए पीटता रहा दरवाजा,सीएचसी पर नही मिले चिकित्सक

तमीर हसन शिबू

0 281

 

जौनपुर ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी में सोमवार की रात को पेट दर्द से परेशान मरीज दरवाजा पीटता रहा।परन्तु सीएचसी पर कोई भी चिकित्सक नही मिला।हार के मरीज वापस निजी चिकित्सक के पास गया।डॉक्टरों की रात में लगाई जाती है ड्यूटी उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर रात में चिकित्सक के नही रहने की शिकायत काफी दिनों से थी।सोमवार को साढ़े नौ बजे एक युवक पहुंचा।उसको पेट मे दर्द,चक्कर आदि की शिकायत थी।वह जाकर स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा खटखटा रहा था।इसका वीडियो वायरल हो रहा है।इस बारे में जब केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि रात को हमसे जब किसी ने फोन करके बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मौजूद नही है।तब मैंने तत्काल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विपुल कुमार तथा डॉ ज्ञानदीप ने बताया कि वे लोग खाना खा रहे थे।

जब तक बाहर निकलते मरीज जा चुका था।उन लोगों ने मुझे अपना मौके का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा।उधर मरीज तथा अन्य लोगो ने कहा कि 11 बजे तक हम मौके पर थे।कोई भी वहां नही मिला।सीसीटीवी फुटेज से साफ होगा मामलाइस बारे में एडिशनल मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ राजू कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर सीसी टीवी फुटेज मंगवाकर उचित कार्यवाही होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.