पथरी की दवा लेने गई युवती का डाक्टर ने जबरदस्ती किया आपरेशन युवती की मौत परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

0 1,055

तामीर हसन शीबू 

 

जौनपुर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर चौराहा के पास लक्ष्मी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई जिससे परिजनों ने हॉस्पिटल में शव रखकर हंगामा किया और डॉक्टर के ऊपर कारवाई की मांग करने लगे। हालांकि 12 घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार शाहगंज रोड पर कुत्तूपुर स्थित लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर एण्ड हॉस्पिटल में डाल्हनपुर गांव निवासी 23 वर्षीय दीक्षा पाण्डे अपनी जेठानी पूजा पाण्डेय के साथ पथरी की दवा लेने गई थी। आरोप है कि डा. संदीप मौर्य ने कहा कि पथरी का ऑपरेशन करना होगा और अभी करना होगा जिसके बाद ऑपरेशन कर दिया। गलत दवा इंजेक्शन देने पर दीक्षा की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। लोग दूसरी जगह ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।परिजन मृतका का शव वापस उसी अस्पताल में रखकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का गुस्सा देखकर अस्पताल के डॉक्टर व सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गये। रात करीब 11 बजे थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा पहुंच गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी परिजनों ने शव को पुलिस के हवाले नहीं किया। रातभर परिजन शव के साथ अस्पताल में जमे रहे।मंगलवार सुबह भारी संख्या में लोग पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे। परिजन डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ हॉस्पिटल सीज करने व मुआवजा देने की मांग किया।हालांकि इस दौरान शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा और थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राजेश मिश्रा ने परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उसके बाद परिजनों ने हंगामा करना बंद किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.