जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के बसहटा गांव में मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष ने हमला कर आठ लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना कुछ इस प्रकार से घटित हुई है की गुरुवार दिन के लगभग 9:30 बजे डायल 112 की पुलिस गांव में जाकर एक व्यक्ति का घर पता का पता पूछ रही थी। उसी समय विजय कुमार के घर के सामने खड़ी रही उनके घर की लड़की ने पता पता दिया। इसी बात को लेकर एक पक्ष 10 से 12 की संख्या में जुटकर लाठी डंडे से लैश होकर विजय के घर पर हमला कर दिया। हमले में विजय कुमार 55 वर्ष पंकज कुमार पुत्र इंद्रजीत 36 वर्ष सौरभ कुमार पुत्र विजय और सौरभ के भाई विपिन कुमार 25 वर्ष तथा अंकित कुमार 23 वर्ष पुत्र रमेश कुमार आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मछली शहर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गया जहां से चार लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने पंकज कुमार और विपिन कुमार को भारती कर लिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को घर का पता बताना इस परिवार को काफी भारी पड़ गया है। किस समय यह घटना घटित हो रही थी उसे समय डायल 112 की पुलिस मौके से फरार हो गई।