भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

0 265

लोकसभा जौनपुर क्षेत्र के मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के मार्गदर्शन में संगठन के नगर युवा इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इसके अन्तर्गत सर्वप्रथम सैकड़ो की संख्या में उपस्थित व्यापारियों को मुख्य अतिथि जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा के द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई गए एवं अपना, अपने परिवार एवं पड़ोसी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि जिले में यह प्रथम व्यापारी संगठन है जिसने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया, इसी क्रम में व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता का स्टीकर लांच किया, जिसको नगर में जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर चस्पां किया

इस अवसर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा स्टिकर और पोस्टर लगाने का अभियान निरंतर प्रतिदिन चलता रहेगा क्योंकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आम जनमानस का आवागमन ज्यादा होता है उसे पढ़कर लोग अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होंगे इसी क्रम में नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल ने शत- प्रतिशत मतदान कराने का आह्वान किया और कहा कि आपका वोट स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

 

इसके लिए वह जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि मतदान के दिन को राष्ट्रीय त्योहार समझ कर मतदान करना आप का नैतिक कर्तव्य है, कार्यक्रम का सफल संचालन नगर महामंत्री युवा इकाई योगेश साहू ने किया इस अवसर पर प्रदीप सिंह रिंकू, विपिन अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, महेश सेठ, विजय केडिया,

मो. दानिश, अभिताश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, धीरज गुप्ता, मनीष देव मंगल, बिपुल सिंह, अनुज वर्मा, महेश साहू, सिराज अहमद, उज्जवल बरनवाल, अनिल हरलालका , रूप नारायण माली, बिस्मिल्लाह, विनोद सेतिया, रवि गुप्ता, दिलीप साहू, दीपक केडिया, राजदेव यादव, राजकुमार कश्यप, संजय जायसवाल, राजेंद्र स्वर्णकार, पवन सिंह, प्रमोद मौर्य सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे,

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.