संजय सिंह ने ओपी राजभर के जिलाध्यक्ष पर लगाया राजपूतों के अपमान करने का आरोप

0 178

 

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी से गंठबंधन ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के जिलाध्यक्ष पर राजपूतों का अपमान करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने अपने टिविट्टर हैंडल पर एक विडियों शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना सांधते हुए कहा कि मोदी के मंत्री रुपाला के बाद मोदी के सहयोगी दल राजभर की पार्टी के नेता राजपूत समाज को माँ बहन की गाली दे रहा है। राजपूत समाज की बहू बेटियों के लिए कितनी घृणित बात कर रहा है। वायरल विडियो में देेखा गया है कि ओपी राजभर के जिलाध्यक्ष ये कहते हुए नजर आ रहें कि ठाकुरों को ताक़त हो तो अपनी बहन बेटियों को मेरे यहां सुला दे एक करोड़ दूंगा। इस विवादित बयान को सुनने के बाद आप नेता संजय सिंह आक्रोशित हो गएं और उन्होंने इसे राजपूतों का अपमान बताते हुए जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.