जौनपुर। मडियाहूं से गायब हुआ बच्चा अमेठी में मिला है। नितिन कुमार मौर्य उम्र 9 वर्ष पुत्र योगेश मौर्य ग्राम जगदीशपुर,पोस्ट तेजपुर, मडियाहू का रहने वाला बच्चा है। वह अपने घर से निकलकर रास्ते से खेत की तरफ जा रहा था इसी बीच अज्ञात बदमाशो ने बच्चे को रूमाल से नशीला पदार्थ शुघाकर बेहोश कर वाहन में लेकर फरार हो गए। काफी समय बीतने के बाद बच्चे के घर पर न लौटने पर परिजन ने बच्चे खोजने लगे। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला वही सोशल मीडिया पोर्टल न्यूज के माध्यम से बच्चे की लापता की सूचना जारी की गई। अज्ञात बदमाश बच्चे को लेकर अमेठी जिले के पास एक मंदिर पर ले जाकर छोड़कर फरार हो गए। बेहोश हुए बच्चे को रात्रि 9 बजे जब होश आया तो अपने को अमेठी जिले में पाया कुछ दूर पर एक घर पहुंचने पर बालक ने अपनी आपबीती घटना अमेठी पुराना रामपुर निवासी इम्तियाज अहमद को सुनाई।बच्चे के द्वारा अपने परिजन का मोबाइल फोन नंबर बताने पर इम्तियाज ने बच्चे की सूचना परिजनो को दी ।सूचना मिलने पर परिजनो ने अमेठी थाने पुलिस से संपर्क कर बच्चे का लोकेशन लेने के बाद जौनपुर से अमेठी पहुंचे बच्चे को सकुशल लेकर खुशी खुशी सोमवार की भोर चार बजे अपने घर पहुंचे।वही बच्चे के परिजनों ने बताया की हमारे परिवार से छेत्र के किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश भी नहीं थी। उन्होंने बताया की गलतफहमी की वजह से बच्चे को अज्ञात बदमाशो ने अगवा किया होगा। वही दिनदहाड़े हुई इस घटना से छेत्र के लोग भयभीत हैं लोगो में डर भय का माहौल छेत्र में बना है।कारण कुछ हो बच्चे के सकुशल लौटने पर परिजनों रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।