एटा जिले के अलीगंज विधानसभा में 13 मई को वोटिंग के दौरान एक नाबालिक का लगातार 8 बार बीजेपी को वोटिंग करते वीडियो वायरल हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। एटा जिले की अलीगंज विधानसभा में 13 मई को फर्रूखाबाद लोकसभा के लिए वोट डाले गए थें। जिसमें वोटिंग करते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं। उसी वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया। अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है।
“पहला,दूसरा,तीसरा,चौथा,पांच वोट डाल चुका हूं, छठवां लेकर जा रहा हूं, छटवां भी पड़ेगा, देख लेना, सातवां और आठवां भी पड़ गया, आठ वोट डाले हैं ” वहीं इसके बाद लड़का वोटिंग करते समय विडियो में 1,2,3,4,5,6,7,8 उंगलियां दिखाते हुए कहता है, कि आठवां भी पड़ गया और वह बीजेपी प्रत्याशी वोट करते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं इस मामले में जब अलीगंज के सीओ सुधांशु शेखर से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का वोटिंग कर रहा है. इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है, इस मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच जारी है, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.