जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या में नामजद चल आ रहें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर निवासिनी चंदा बेगम ने अपनी पुत्री नाजरीन बानो का विवाह सुल्तानपुर जनपद के चंदा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी सलमान शेख पुत्र मुंशी राजा के साथ किया था। शादी के बाद विवाहित विदा होकर अपने ससुराल गई। ससुराल के लोग दहेज में नकदी रुपए की मांग को लेकर उसे तरह-तरह की प्रताड़ना देने लगें और शादी के आठवें महीने उसकी हत्या कर दिया। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पति ससुर सास और गांव के प्रधान समेत 9 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। शनिवार तड़के कोतवाली के अपराध निरीक्षक महमूद आलम चौकी प्रभारी सराय पोखता राजेश कुमार सिंह वह सहयोगी जवानों के साथ शाहपुर में छापेमारी कर पति सलमान शेख को गिरफ्तार कर लिया। इस एफआईआर की विवेचना क्षेत्र अधिकारी नगर द्वारा लगभग 14 महीने से की जा रही थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चलन न्यायालय रविवार को भेज दिया है। न्यायालय ने आरोपी का वारंट बनाकर जेल भेज दिया है।