जौनपुर। सोमवार को शहर के मुहल्ला उर्दू बाजार एएम सनबीम स्कूल प्रांगण में चुनाव के सिलसिले प्रचार प्रसार को लेकर इंडिया गठबंधन का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से सुकन्या कुशवाहा पत्नी बाबू सिंह कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा संविधान को बचाने, हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने, बेरोजगारी दूर करने, दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने और समाज में फैली हुई नफरत को मिटाने भीषण महगाई के विरुध, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 10 किलो राशन मुफ्त देने, 8500 गरीबी रेखा से निचे जिवन यापन करने वाली महिलाओं के खाते मे हर महीना रूपया भेजने हेतु आप सभी का एक एक वोट बहुत किमती है आप सभी मिलकर आगे आये और बाबू सिंह कुशवाहा को साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर 25 मई को भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने का आग्रह किया जिससे एक नए भारत का निर्माण एवं भारत के संविधान की रक्षा हो सके।
कार्यक्रम के पूर्व ज़ीनत फातिमा, स्कूल प्रिन्सिपल डाक्टर सीमा फ़रोग ने फूलों का गुलदस्ता सुकन्या कुशवाहा को देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शकील अहमद मैनेजर ने किया। कार्यक्रम में आए हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया ए एम स्कूल के मैनेजर तहसीन अब्बास सोनी ने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में सिराज अंसारी दरोगा, सरफराज अंसारी, अबुसमामा मोती, शेरा अब्बास, आमिर, शहज़ाद, दिलशाद, एजाज़ हुसैन खान, वहाब खां, नफीसा बानो, सुरैया खातून, गुलनाज़ बानो ज़ीनत आरा, ज़ीनम फातिमा एकरा फात्मा, रोबा, नेहा, नेहा परवीन, फैसल शेख और स्कूल की प्रिन्सपल डां. सीमा फरोग, उप -प्रबंधक किरण देवीआदि लोग रहे।
कार्यक्रम उषा जायसवाल पत्नी श्रवण कुमार जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।