मिर्जा जावेद सुल्तान पद यात्रा निकालकर मांगेंगे भाजपा के लिए वोट

पत्रकार इशरत हुसैन

0 147

 

जौनपुर। पूर्व विधायक स्वर्गीय सुल्तान रजा के जन्मदिवस के अवसर पर होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल हुए सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा इस बार 400 के पार फिर भाजपा सरकार। राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है। हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए मिर्जा जावेद सुल्तान ने मंगलवार शाम लगभग 5 बजे भंडारी रेलवे स्टेशन से एक पदयात्रा निकालेंगे जिसमें राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा के गठबंधन होने के कारण वह जनता से भाजपा को वोट देने के लिए बढ़ चलकर हिस्सा लेने का अनुरोध करेंगे। उनकी राष्ट्रीय लोकदल के उनकी राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ यह रैली भंडारी रेलवे स्टेशन से चलकर सूतहटी बाजार सब्जी मंडी कोतवाली चौराहा से होता हुआ शाही पुल से बदलापुर पड़ाव तक जाएगा। बदलापुर पड़ाव पर एक सभा आयोजित की गई है जिसमें जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील भी की जाएगी। यह बैठक बंधन मैरेज हॉल में की गई। मिर्जा जावेद सुल्तान पूर्व में बहुजन समाज में एक बड़े पदाधिकारी के पद पर रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.