*नई उम्मीदों का साथी बीएसपी का हाथी के नारे साथ लोकसभा के प्रत्याशी श्याम सिंह ने ठोकी जीत की ताल*
*5 वर्षों के विकास कार्य को देखकर युवाओं महिलाओं का मिल रहा है अपार जन समर्थन*
तामीर हसन शीबू
जौनपुर ।सर्व समाज का मिल रहा जन समर्थन के दम पर सदर लोकसभा क्षेत्र 73 में फिर होने जा रही है जीत क्योंकि हमने 5 सालों में जनपद जौनपुर के हर क्षेत्र के लिए बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा सड़क विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं को लाकर जनपद जौनपुर को खुशहाल बनाने का काम किया है हमने सर्व समाज के हित के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया जनपद को खुशहाल बनाने के लिए पीड़ित के दुख दर्द को महसूस करके न्याय दिलाने का काम किया है उक्त बातें सदर सांसद श्याम सिंह यादव ने एक निजी भेंट वार्ता में कहीं उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को जनपद के मतदाताओं के सहयोग से एक बार पुनः बहुजन समाज पार्टी कि जनपद में जीत होने जा रही है 5 सालों में जनपद में सड़कों बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर हमने अपनी निधि से विकास करने का काम किया है काम और विकास के ही दम पर आज जनपद के हर तप के लोगों का जो जन सहयोग मिल रहा है उससे एक भय मुक्त समाज की स्थापना जनपद जौनपुर में पुरे 5 वर्षों के लिए की जा सकती है हमारे 5 साल के कार्यकाल में समाज के लोगों के लिए शासन प्रशासन जन प्रतिनिधियों से मिलकर केंद्र सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ जनपद जौनपुर की जनता को दिलाने का काम किया है अगर हमें पुनः मौका मिला तो सदर लोकसभा सीट जौनपुर को प्रदेश की पहले सीट होगी जो विकास का मॉडल प्रस्तुत करेगी आज हम जनपद के जिन-जिन गांवों में जा रहे हैं वहां पर अपने 5 साल में किए गए कार्यों का मिल रहा प्रतिफल और आशीर्वाद आज हमें दिल से सुकून दे रहा है हमने पूरे जीवन काल में साफ सुथरी स्वच्छ छवि के ही दम पर जनपद जौनपुर नहीं पूरे प्रदेश और देश में जनपद का नाम और गौरव बढ़ाने का काम किया है जनपद वासियों से अपील है कि आगामी 25 तारीख को चुनाव निशान हाथी के सामने वाली बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं जिससे जनपद जौनपुर में आम कार्यकर्ता की जीत हो