राजस्थान में रेप के बाद जलाई गई डिंपल मीणा की 11 दिन बाद मौत

0 383

 

राजस्थान के करौली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र की एक मूकबधिर आदिवासी नाबालिग लड़की को दरिंदों ने रेप के बाद जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में झुलसी पीड़िता 10 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही और 11वे दिन दर्द से कहरा रही बच्ची की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे राजस्थाना में #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो #डिंपल_मीणा_को_न्याय_दो का लगा हैज टैग लगाकर लोगों ने सरकार का विरोध जताया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.