राजस्थान के करौली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना क्षेत्र की एक मूकबधिर आदिवासी नाबालिग लड़की को दरिंदों ने रेप के बाद जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में झुलसी पीड़िता 10 दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही और 11वे दिन दर्द से कहरा रही बच्ची की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे राजस्थाना में #भजनलाल_शर्मा_इस्तीफा_दो #डिंपल_मीणा_को_न्याय_दो का लगा हैज टैग लगाकर लोगों ने सरकार का विरोध जताया है।