चिकित्सक ने लगाया बेहोशी का इंजेक्शन, मौत

0 112

 

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के घास मंडी में स्थित चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर में जिंदा गई महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मीर अहमदपुर गांव निवासी लक्ष्मीकांत कनौजिया ने अपनी पत्नी साधना कनौजिया उम्र लगभग 35 वर्ष को पेट में दर्द होने के कारण शाहगंज घास मंडी में स्थित आरके दुबे के नर्सिंग होम में दिखाई तो जांच के उपरांत डॉक्टर ने पित्त की थैली में पथरी होने की बात बताई। चिकित्सक द्वारा बुधवार के दिन ऑपरेशन की तारीख निर्धारित किया। बुधवार शाम को लगभग 7 बजे चिकित्सक डॉ सुनील कुमार दुबे ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर बेहोशी का इंजेक्शन जैसे ही लगाया कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होते ही चिकित्सक समेत अस्पताल का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। महिला के मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही इलाका पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ा बेटा 13 वर्ष का और उस छोटी बेटी अभी 10 वर्ष की है। परिजनों का मानना है कि चिकित्सक ने बेहोशी की सुई लगाने की जगह गलत सुई लगा दिया जिसके कारण महिला की मौत हुई है। फिलहाल अभी भी डॉक्टर और उसका स्टाफ फरार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने में घटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत का कारण सही पता लग सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.