जौनपुर में उत्तराखंड से आई आर एस एस (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ) की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शहर के किले रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित सभा में चलाया गया इस मौके पर उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार खान इकबाल मधु ने बताया की मुस्लिम समुदाय के पिछड़े और कम जागरूक लोगों के बीच में पहुंच कर उनको उनके मत के बारे में जागरूक किया गया,विभिन्न धार्मिक गुरुओं से अपील की गई की वो अपने धार्मिक तकरीरों में खास कर जुमा की नमाज में आए हुए नमाजियों को वोट देने के बारे में प्रेरित करे ।
इसके बाद सदर इमाम बारगाह ,बड़ी मस्जिद,सिपाह,अहमद खां मंडी,पठान टोला, आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रैली के माध्यम से वोट देने के प्रती लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में जौनपुर में आए मुस्लिम मंच के अतिथियों में मुख्य रूप से मोहम्मद अफज़ाल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय संयोजक, इस्लाम अब्बास मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय संयोजक,बेलाल रहमानी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमेन उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय संयोजक इंटलेक्चुअल सेल,
शाकिर हुसैन दिल्ली प्रदेश संयोजक ,अजहरुद्दीन काशी संभाग ,एवम नगर से रियाजुल हक, अज़मत अली,शब्बीर हैदर अम्मार,मुशर्रफ हुसैन रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।