स्थानीय पुलिस पर-पूर्व विधायक नदीम ज़ावेद का आरोप

रिपोर्ट पत्रकार दानिश एकबाल

0 287

 

जौनपुर पूर्व विधायक नदीम जावेद ने आरोप लगाया कि उनके गांव में खास तौर पर घरों में घुसकर स्थानीय पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट कर प्रतिशत कम करने का काम किया है ।

 

गौरतलब है कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के पारा कमाल गांव में सुबह से लोग मतदान करने के लिए निकल रहे थे मतदान का प्रतिशत अच्छा दिखाई दे रहा था यह बात स्थानीय लोगों ने बताया लेकिन इसी दौरान खेतासराय की पुलिस अचानक पहुंची और घर में घुस के लोगों को मारने पीटने लगी।

 

इसकी सूचना मिलते ही पूर्व विधायक नदीम जावेद अपने गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत करने के बाद इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा।

 

पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा नेताओं के इशारों पर लोगों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है व लोकतंत्र के लिए किसी भी स्तर से ठीक नहीं है!

 

इस सम्बन्ध में खेतासराय थाना प्रभारी से टेलीफोन पर वार्ता करने पर उनके द्रारा बताया गया की 100 गज की दुरी के अंदर भीड़ को हटाने का कार्य स्थानीय पुलिस द्रारा किया गया पूर्व विधायक नदीम ज़ावेद द्रारा लगाए गए आरोप निराधार है!

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.