तामीर हसन शीबू
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के समापन के बाद 4 जून 2024 को परिणाम भी आ जाएगा। बीते लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो जनपद में सभी पार्टियों के प्रत्याशी के कार्यालय पर कथित पत्तलकारों का जमावड़ा सुबह से लेकर देर रात तक लगा रहता था। सूत्रों के हवाले से बताया जाता हैं कि तथा कथित पत्तलकारों को अलग अलग पार्टियो के प्रत्याशियों ने दिहाड़ी मजदूर के माफिक देर रात तक अपने चुनावी कार्यालय पर जमावड़ा लगवाये रहते थे और उसके बाद पूरे दिन की दिहाड़ी के रुप में 500 रु देकर चलता कर देते थे और अपने पक्ष में यूट्यूब पर खबर चलवा कर चुनाव जीतने का दावा करते थे। चर्चा तो यह भी है कि कुछ अखबार और बड़े चैनल के पत्रकार भी तथा कथित पत्तलकारों को देख कर देर रात तक चुनावी कार्यालय पर प्रत्याशी का इंतजार करते दिखाई देते थे। बड़ा सवाल यह है कि ऐसे पत्तलकारों की टोली पर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता है। तथा कथित पत्तलकारों के कारण सही पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंच रही है, क्या ऐसे तथा कथित पत्तलकारों के विरुद्ध जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करेंगा।