जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के उमर खां बड़ी मस्जिद पहले पत्नी को तीन बार तलाक दिया फिर अपने भाई से हलाला के नाम पर दुष्कर्म करवाया। केंद्र सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं के लिए कानून बना दिया है लेकिन अभी भी मुस्लिम समाज के कुछ लोग महिलाओं का शोषण वह उनका उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना नगर के मोहल्ला उमर खां बड़ी मस्जिद के पास की प्रकाश में आई है। जिसमें शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा का रवैया सख्त होते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र नूरपुर गांव की रहने वाली रहनुमा आजमी पुत्री स्वर्गीय सनाउल्लाह की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से अबूहुरैरा उर्फ फैसल पुत्र रियासुद्दीन के साथ 24 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी में विदाई के समय रहनुमा को उपहार स्वरूप सामान व नगदी दिया गया था। मायके से मिले हुए सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थें। सास चंदा नंद शमा जेठानी राबिया जेठ सद्दाम और देवरा मुसलीन व पति अबूहुरैरा द्वारा दहेज न मिलने पर उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक करके तलाक दे दिया। इस बात पर आसपास व रिश्तेदारों के समझने के बाद भी ससुराल के लोग तरह-तरह से षड्यंत्र करके हलाला कराने दबाव बनाने लगें। इसी बीच ससुराल के लोगों ने साजिश करके देवर मुरस्लीन से मेरी इच्छा के विरूद्ध जबरदस्ती हलाला के नाम पर मेरा बालात्कार कराया। इसके बाद भी ससुराल के लोगों ने मुझे स्वीकार नहीं किया। रोते बिलखते यह महिला शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा से मिली। महिला की कहानी सुनकर शहर कोतवाल ने कड़ा रूख अपनाते हुए पति, सास चंदा, नन्द शमा, जेठानी राबिया बानो, जेठ सद्दाम, देवर मुरस्लीन समेत सात लोगों के खिलाफ धारा 498 376 323 504 506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट व मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 2020 के तहत मामला पंजीकृत कर मुरस्लीन गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य 6 लोगों की तलाश कर रही है। इन दिनों मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा महिलाओं के शोषण तेजी से बढ गए हैं। इन लोगों द्वारा महिलाओं का शोषण एंव उत्पीड़न करने के मामले ज्यादातर प्रकाश में आने लगें हैं। जिस पर शहर कोतवाल ने कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी।