फरमाइशी गाना न बजाने पर युवक पर फायरिंग का आरोप

0 137

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चत्तूरपुर गांव में बुधवार की रात बरात में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में बराती पक्ष के किसी अज्ञात पर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगा है। फायरिंग के बाद अफरा तफरी मच गई। इसी थाना क्षेत्र के गोसाईपुर से दारा राजभर के बेटे की बरात क्षेत्र के चत्तुरपुर गांव में रमाशंकर राजभर के घर आई थी। द्वारचार के समय डीजे बज रहा था जिस पर बराती और घराती नाच रहें थें। इसी दौरान फरमाइशी गाने पर नाचने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि बराती पक्ष से किसी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद बरात में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना ग्राम प्रधान पुत्र श्याम बहादुर राजभर ने 112 और थानाध्यक्ष नेवढ़िया को दिया। सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष नेवढ़िया प्रशांत पांडेय ने फोर्स के साथ पहुंचे और शादी संपन्न करवाया। पुलिस को देखते ही उत्पाती युवक फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बराती और घराती के बीच विवाद हुआ था और हवाई फायरिंग की सूचना गलत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.