जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के समूही ग्राम निवासी वृद्ध की अचेत होकर गिरने से मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के समूही ग्राम निवासी निजामुद्दीन उम्र 70 वर्ष गुरूवार की बीती रात मार्केट गएं हुए थें। कुछ दूर चलने के बाद अचानक वह रास्ते में गिर कर अचेत हो गए। आस पास के जुटे लोगों की मदद से वृद्ध को 108 की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। शव के परिवार का कोई साथ न होने के कारण अज्ञात में मर्चरी घर में रखवा दिया गया। जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह परिजनों ने पहुंचें जिससे पहचान हो पाई। फिल्हाल पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।