जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के आशा नंदपुर गांव में महिला की लाश घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे गड्ढे में मिली। इसी गांव की रहने वाली उर्मिला देवी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गी रामजी सेठ गुरुवार दोपहर अपने घर से बैंक में से अपनी पेंशन का पैसा निकालने के लिए घर से गई हुई थी। देर रात तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया। पुलिस ने उनकी गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
कुछ ही देर बाद पता चला कि घर से कुछ दूर पर एक गड्ढे में उनकी लाश पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो महिला जो रुपया बैंक से निकाल कर लाई थी वह उसके पास मौजूद रहा। परिवार के लोग हत्या की आशंका जाता रहे थे। दूसरी तरफ अनुमान लगाया जाता है कि भीषण गर्मी के कारण उनकी मौत हुई है।
पुलिस ने मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी मौत का कारण आएगा उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।