मदरसे के बच्चों ने पिलाया पानी

दानिश हसन

0 209

 

ये तस्वीर यूपी जिला जौनपुर के शाहगंज रास्ते की है. भीषण गर्मी के चलते बच्चों ने जलती हुई लाशें देखने के बाद सबको बचाने का जिम्मेदारी ली. इन जिम्मे मदरसे के छोटे छोटे और मासूम बच्चों ने गर्मी में आने जाने वाले ड्राइवर और राह चलते लोगों को ठंडा पिलाकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहें हैं.. आज फ्राइडे यानी शुक्रवार के दिन नमाज़ के बाद बच्चे ठंडा पानी लेकर निकलें और सबको पिलाने लगें. मदरसे में सर्वे के दौरान वहां मजहबी तालीम के साथ साथ हिंदू. उर्दू. अरबी. इंग्लिश. मैथ सबकी पढ़ाई होती है. क्योंकि मौलवी भी ग्रेजुएशन कॉम्प्लिट किए हुए होते हैं. इस समय हिट वेब अटैक से लोगों की मौत हो रही है. दो दिन के अंदर चलते चलते गिरकर लोगों मर जा रहें हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.