जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के साकीजहां पीरपट्टी में रास्ते के विवाद को लेकर मनबढ ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रमोद पुत्र सुभाष 25 वर्ष शनिवार की सुबह अपने ही घर के बगल में और अपनी ही जमीन पर एक छोटा सा पोल गाड़ रहा था कि उसी दौरान तीन से चार की संख्या में लोगों से कहासुनी होने लगी जिससे विवाद बढ़ गया। बगल के पट्टीदार ने सुभाष पर टैगारी से हमला कर दिया। जिसे सीएससी लेजाया गया जहां हालत नाजुक देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पुलिस को दे दी गई है।