चोरी करने गया चोर एसी की हवा पाकर सोया, सुबह पहुंची पुलिस ने गुड मॉर्निंग बोलकर उठाया

दानिश हसन

0 535

 

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है जिससे सुनने के बाद लोगों की हस नहीं रूक रही है। एक चोर को एसी की हवा खाना महंगा पड़ गया। इंदिरा नगर में चोर चोरी करने एक घर में घुस गया और चोरी का माल समेटने के बाद चोर को गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने घर का एसी चालू कर दिया। कुछ देर बाद चोर एसी की ठंडी हवा पाकर वहीं सो गया। सुबह जब पुलिस पहुंची तो उसने चोर को गुड मॉर्निंग बोलकर उठाया। सामने पुलिस को देखकर कर चोर के होश उड़ गए। कपिल नामक चोर ने वहां से अलमारी तोड़कर पहले जेवर नगदी पर हाथ साफ किया उसके बाद गैस सिलेंडर, वाश बेसिन और टुल्लू पंप भी उखाड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.