लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है जिससे सुनने के बाद लोगों की हस नहीं रूक रही है। एक चोर को एसी की हवा खाना महंगा पड़ गया। इंदिरा नगर में चोर चोरी करने एक घर में घुस गया और चोरी का माल समेटने के बाद चोर को गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने घर का एसी चालू कर दिया। कुछ देर बाद चोर एसी की ठंडी हवा पाकर वहीं सो गया। सुबह जब पुलिस पहुंची तो उसने चोर को गुड मॉर्निंग बोलकर उठाया। सामने पुलिस को देखकर कर चोर के होश उड़ गए। कपिल नामक चोर ने वहां से अलमारी तोड़कर पहले जेवर नगदी पर हाथ साफ किया उसके बाद गैस सिलेंडर, वाश बेसिन और टुल्लू पंप भी उखाड़ लिया।