एग्जिट पोल को एग्जेक्ट रिपोर्ट आने तक फर्जी समझें मतदाता, बाबू सिंह कुशवाहा

दानिश हसन 7460878100

0 267

 

जौनपुर। लोकसभा 73 के सदर लोकसभा के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा और 74 लोकसभा प्रत्याशी मछली शहर प्रत्याशी प्रिया सरोज समेत जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य नेट प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह जो एग्जिट पोल की रिपोर्ट आई है यह सिर्फ जनता को भ्रमित कर घपला करने की गुंजाइश बना रहे हैं। जबकि यह एग्जिट पोल कुछ महीने पहले ही तैयार किया गया था और योजना के तहत इसे मतदान के बाद दिखाई जाने लगा है। इस मौके पर मछलीशहर विधायक रागीनी सोनकर समेत जनपद के सभी सपा विधायक और पूर्व एमएलसी लल्लन यादव सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव सभी ने एक स्वर में जनता को भ्रमित व गुमराह करने वाला एग्जिट पोल बताया है। सभी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक स्वर में कहा कि वोट तो जनता देती है लेकिन भाजपा के लोग पहले से 400 पार बता देते हैं। जबकि मतदान गुप्त तरीके से होता है जिसे कोई नहीं जानता कि मतदाता किसे वोट दे रहें हैं। एग्जिट पोल अगर 300 के पास बता रहा है तो भाजपा के लोग पहले से 400 पार बता रहें हैं। आगे यह भी कहा गया कि एग्जिट पोल के माध्यम से जनमद को जहां धोखा दिया जा रहा है वहीं इस एग्जिट पोल को अधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से लाभ उठा लेना चाहते हैं। भाजपाई ये बात अच्छी तरह समझ रहें हैं कि पूरे देश का परिणाम चंढीगढ मेयर चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष और पूरी तरह से जागरूक है। इस बार जनता भी जागरूक हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.