जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत मल्हनी पड़ाव के समीप स्थिति किर्केट ग्राउंड पर बी. एच. टी कप का फाइनल मैच खेला गया
विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी देते हुए विधुत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह रहे उक्त अवसर पर समाज सेवी समर नाज़िम रिजवी साजिद हुसैन मानु और कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे!