माता पिता की पूण्य तिथि पर धर्मेंद्र यादव द्रारा गरीबो को वितरित किया परिधान

0 202
जौनपुर।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ(नवीन) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव प्रवक्ता-बी आर पी इन्टर कालेज ने अपनी जन्म दात्री माता छोटका देवी की 15 वी पूण्य तिथि पर, पिता स्व राम करन की पूण्य तिथि मनाते हुए अपने पैतृक गांव भाऊपुर सुजानगंज में बड़ी तदात में गरीब महिलाओ और पुरूषो को परिधान आदि के साथ आर्थिक सहायता देते हुए पूण्य तिथि मनाई गयी।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र यादव (पूर्व प्रमुख सुजानगंज) मुख्य अतिथि श्याम बहादुर पाल जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विशिष्ट अतिथि- राम अकबाल यादव (विधानसभा अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर), दिनेश यादव जिला पंचायत सदस्य, सपा नेता राजन यादव, डॉ गुलाब यादव, प्रभाकर मौर्य, अनिल यादव रोडवेज, समर बहादुर यादव (राष्ट्रीय सचिव सपा अधिवक्ता सभा), तिलकधारी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ के बी यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राज केशर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्रसेन  जिलामंत्री शैलेंद्र कुमार, हौशिला प्रसाद पाल, विजय बहादुर यादव, अनिल कुमार, विजय प्रकाश गौतम, कृष्ण मोहन यादव, पन्ना लाल यादव(होटल कृष्ण कन्हैया) अवध नारायण यादव बड़े बाबू बीएसएलेखा अनिल यादव, राय साहब यादव, महेंद्र प्रताप यादव, अटेवा के जिला संयोजक चंदन सिंह,अरविंद यादव,जंग बहादुर यादव पूर्व प्रधानाचार्य आदि ने दिवंगत आत्माओं को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

 

कार्यक्रम में भाग लेने वालो के प्रति धर्मेंद्र यादव ने आभार व्यक्त किया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.