हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर नगदी और जेवरात लुटे

पत्रकार इशरत हुसैन

0 125

 

जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार के निकट हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूट नगदी और जेवरात। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सुजानगंज बाजार निवासी सुशील कुमार सेठ 38 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सेठ जेवरात बेचकर अपनी कर से वापस लौट रहा था। उसी समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश ने उनके ऊपर फायर कर दिया।

 

गोली सराफा व्यापारी के दाहिने हाथ के बाह में लगी। मौका पाकर बदमाश ज़ेवरात और नदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

 

घायल व्यापारी ने को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार अब तक समाचार लिखे जाने तक चल रहा है। सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की इस घटना से सर्राफा कारोबारी में आक्रोश व्याप्त है। बड़ी संख्या में सर्राफा कारोबारी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। कारोबारी के अनुसार अनुमानित 10 लख रुपए के जेवरात और नगदी की लूट हुई है।

उक्त अवसर पर अमर जौहरी ने अस्पताल पहुंच कर घायल को दिया आश्वासन

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.