अपने चार बेटों को छोड़ प्रेमी के साथ भाग कलयुगी मां
अमन की शान
हरदोई।मां के दिल जैसा दुनिया में कोई दिल नही इन पंक्तियों की धज्जियां उड़ाती हुई एक ऐसी मां जिसने अपनी हवस की आग बुझाने के लिए अपने 4 रोते बिलखते बच्चों के दर्द को भी नही समझा और किसी अज्ञात इंसान के साथ भाग गई।
बताते चले कि लगभग 1 वर्ष पूर्व रचना कश्यप पत्नी संजय कश्यप निवासी मोहल्ला कांशीराम कालोनी थाना शाहाबाद जो कि कोतवाली शाहाबाद के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर हृदय निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ घर का माल जेवर लेकर फरार हो गई,
फरार महिला के पति द्वारा पुलिस में तत्काल सूचना दर्ज करवाई गई। स्थानीय पुलिस द्वारा समय पर न्याय न मिलने पर महिला के पति संजय को न्यायालय की शरण में जाना पड़ा तत्पश्चात पुलिस ने उत्तराखंड हरिद्वार से पीड़ित पति की फरियाद और न्यायालय के आदेश पर पत्नी को हिरासत में लिया लेकिन प्यार तो अंधा होता है ये कहावत भी आज इस बेहया मां के रूप को देख कर साबित हो गया जिसको अपने रोते बिलखते बच्चों का मासूम चेहरा भी नही दिखाई पड़ा पत्थर की मूरत बनी बैठी ऐसी मां के लिए क्या कहा जाए?ये समाज के लिए बहुत बड़ा सवाल है,
अब देखना ये है कि पुलिस की अग्रिम कार्यवाही क्या होती है।
इस मां की निर्दयता को देखकर ममता भी शर्मशार हो गई।