विकास आग्रहरी ब्यूरो चीफ अमन की शान
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के मदापुर गांव में ग्राम सभा की जमीन को लेकर ससुर दामाद आपस मे भिड़े। बताया जाता है कि मदापुर निवासी रामदिहल मौर्या ने अपने पुत्री अंकला मौर्या पत्नी संजय मौर्या को रहने के लिए कब्जे किया गया जीएस की जमीन पर दे रखा था उसी में पुत्री दामाद रह रहा था। तभी रामदिहल मौर्य ने अपने दो भाई की हिस्से की जमीन को देकर बताया कि भाइयों के हिस्से पर जमीन पर रहो जब उनको जरूरत होगा तो उनके हिस्से की जमीन को खाली कर देना।
उसी दौरान दिन मंगलवार की सुबह जमीन पर रहे अंकला देवी पत्नी संजय मौर्य, पुत्र करण कुमार के घर कर दबंग पहूंचकर जयप्रकाश, रामदिहल, प्रेम कुमार उर्फ मोलई, मन्नालाल, संदीप कुमार द्वारा घर की महिलाओ के द्वारा घर में से सभी सामान को बाहर फेंक दिया जिससे सामान तीतर-वीतर हो गया। ससुर-दामाद में जमकर मारपीट के बाद और जीएस की जमीन पर कब्जा ले लिया गया।
वही पीड़ित संजय मौर्या द्वारा 112 नंबर फोन कर पीआरबी को बुलाया गया लेकिन अभी तक प्रशासनिक अमला द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। उसके पश्चात पीड़ित परिवार समेत उपजिलाधिकारी चुनार जाकर न्याय की गुहार लगाई।