अलोक कुमार की सिर-धड़ से अलग मिली लाश, हत्या की आशंका दलित परिवार में शोक की लहर *

0 177

 

सुल्तापुर। धम्मौर थाना क्षेत्र के सोमनाभार बिकना गांव की सीमा पर स्थित एक खेत में तीन दिन पूर्व सुबह करीब 9 बजे बकरी चराने गए ग्रामीणों ने एक दलित युवक की सिर कटी लाश पड़ी देखा। मृतक की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। युवक का सिर कटा शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का काटकर धड़ करीब दो सौ मीटर दूरी पर फेंका पाया गया।

 

धम्मौर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान अफलेपुर निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई। सूचना पर एसपी सोमेन बर्मा ने सीओ शिवम मिश्र व एसएचओ तरुण कुमार पटेल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।

 

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र में इस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.