जौनपुर : डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर उ0नि0 बृजेश मिश्र पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 हसन पुत्र अब्दुल रशीद ग्राम पवई थाना पवई जिला- आजमगढ़ को 09 जिन्दा देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है नाम मो0 हसन पुत्र अब्दुल रशीद ग्राम पवई थाना पवई जिला-आजमगढ़ के विरोध मुक़दमा अपराध संख्या 230/2024 धारा- 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना- बदलापुर जनपद-जौनपुर पंजीकृत किया गया है बरामदगी का विवरण इस तरह अंकित है!
09 अदद देशी बम जिन्दा बरामद गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 बृजेश मिश्रा थाना बदलापुर जौनपुर, का0 आशुतोष तिवारी थाना बदलापुर जौनपुर, का0 भरत चौहान थाना बदलापुर जौनपुर।