ए.एफ.टी.एस टूर्नामेंट 2024 ग्राऊंड सी.डी.ए.सी पर आयोजित किया गया है जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि डा चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता टी.डी महिला महाविद्यालय और विशिष्ट अतिथि निखिलेश सिंह अध्यक्ष विधुत विभाग
कर्मचारी संघ जौनपुर द्रारा किया जायेगा इस प्रोग्राम के स्वागतकर्ता अबुजार खान, उप प्रार्थनाचार्य जौनपुर पब्लिक स्कूल,समर नाज़िम रिजवी सिटी रिपोर्टर अमन की शान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मोहम्मद तनवीर, आदर्श सिंह, शुजा, जग्गू, आकिब, फराज