ग्राम सभा हौज के गौशाला में गायो की स्थिति दयनीय चारा पानी के बगैर पशुओं के मरने का सिलसिला जारी
पत्रकार-दानिश एकबाल
जफराबाद जौनपुर! जफराबाद थाना क्षेत्र के सिरकोनी ब्लाक क़े ग्राम सभा हौज मे स्थित गौशाला में गायो की हालत दयनीय बनी हुई है न उनको समय से चारा मिल रहा है न पानी बेजुबान जानवरों की कोई सुध लेने वाला नही है गौशाला के अंदर बहुत सी गाय अभी भी बिना चारे पानी के भूख प्यास से तड़प रही है और बहुत सी गाय मर चुकी है समय रहते अगर संबंधित विभाग कोई कड़ा कदम उठाता है तो बहुत सी गायो की जान अभी बचाई जा सकती है।
जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौशाला के नाम पर करोड़ों का बजट पास करके ग्राम सभा में भेजा जा रहा है ताकि गायो को चारा पानी और गौशाला में संरक्षण मिल सके तो वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार व्यक्ति इस बजट का बन्दर बाट कर रहे हैं
आखिर कब जिम्मेदार अधिकारी ऐसी गौशालाओं का संज्ञान लेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।