नाबालिग किशोरी का दोबारा अपहरण करने पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

0 92

 

कौशाम्बी! नाबालिग किशोरी का दोबारा अपहरण करने का मामला सामने आया है,पीड़ित पिता की तहरीर और एसपी के आदेश पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कोखराज थाना क्षेत्र के पीड़ित पिता का आरोप है कि चरवा थाना क्षेत्र के छोटी मौली के रहने वाले राम मिलन एवम उनकी पत्नी और बेटे उसकी नाबालिग बेटी को उसके भाई के घर में घुसकर अपहरण कर ले गए है,10 दिसंबर 2023 को भी इन लोगो ने उनकी बेटी का अपहरण किया था,जिसे 31 जनवरी 2024 को पुलिस ने बरामद किया था।

 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लगातार 4 मोबाइल नंबरों से उसको धमकी मिल रही थी कि उसकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे, शिकायत के बावजूद कार्यवाई नही होने से उनके हौसले बुलंद है और 9 जून की रात आरोपियों ने फिर से उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है।एसपी के आदेश पर पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.