मेडिकल संचालक से रंगदारी मांगने वाले दो पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0 49

 

जौनपुर। सरपतहाँ पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्ताों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। थाना सरपतहाँ की पुलिस टीम 7 जून को अरसिया बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी माँगने वाले को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सरपतहाँ मय हमराह को रंगदारी माँगने के नामजद अभियुक्तों के बारे में मुखबिर ने सूचना दी कि नामजद गैरवाह बाँधगाँव की तरफ आने की सूचना है।

 

मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष सरपतहाँ द्वारा उप निरीक्षक सुनील कुमार चौरसिया को सूचना से अवगत कराते हुए शाहापुर तिराहे के पास पुलिस टीम बदमाशो के आने का इन्तजार करने लगी। कुछ देर में एक मोटर साइकिल कर तीन व्यक्ति तेजी से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चला रहे व्य़क्ति ने तेजी से मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया कि थोडी आगे जाकर गाडी फिसल गयी व तीनो व्यक्ति गिर गये तभी कोबरा के कर्मचारी कांस्टेबल विपिन तिवारी व कांस्टेबल संदीप खरवार पीछे से आ गये।

 

हम पुलिस वाले दोनो तरफ से अभियुक्तों की तरफ बढे कि अपने आप को घिरा देखकर एक बदमाश ने हम पुलिस वालों को लक्ष्य कर फायर कर दिये। पुलिस बल द्वारा उनमें से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए उनकी जामा तलाशी लिया गया तो एक ने अपना नाम विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रणजीत सिंह उर्फ मटरु सिंह निवासी भुसौडी थाना सरपतहाँ जौनपुर बताया, जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे लिए एक देशी तमन्चा 315 बोर व दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सौरभ भारद्वाज पुत्र स्व0 रामचन्द्र राजभर निवासी विगधरिया थाना सरपतहाँ बताया जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल बरामद हुई।

 

बरामद मोटरसाइकिल के कागजात माँगा गया तो वह कोई कागज नही दिखला सका। पकड़े गये व्यक्तियों से मौके से भागे तीसरे व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो दोनो व्यक्तियो ने बताया कि वह चन्दन दूबे पुत्र श्री कृष्ण कान्त दूबे निवासी भुसौडी थाना सरपतहाँ जौनपुर था जो मौके से भागने में सफल हो गया तथा पकडे गये विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू ने बताया कि वह औऱ चन्दन दूबे 7 जून को मो असलम की मेडिकल की दुकान पर रंदगारी माँगने गये थें। उपरोक्त के सम्बन्ध में आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। पकड़े गए दो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.