अशोका इंस्टीट्यूट में मिर्ची प्रीमियर लीग में सुरभि इंटरनेशनल ने पी0आई0एस0एम0 को और हाजी मजीदुल्लाह फैशन ने व्यापारी नेटवर्क को हराया
तीन बल्लेबाज दहाई का आंकडा पार कर सके बाकी बल्लेबाज सस्ते में ही निपट गए और पूरी टीम 95 रन बनाकर आल आउट हो गयी । मजीदुल्लाह फैशन की ओर से सत्यजीत 03 ओवर, 25 रन 03 विकेट, अविनाश 03 ओवर 40 रन 01 विकेट, सन्नी 02 ओवर 25 रन 02 विकेट, असद 02 ओवर 27 रन 01 विकेट, फैजान 02 ओवर 16 रन तीन विकेट प्राप्त किए ।