दूध खोया पनीर आइस क्रीम ड्राई फ्रूट के नमूने किए संगृहीत

0 121

 

कौशाम्बी: भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के निर्देश तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग कौशाम्बी द्वारा जनपद में सर्वे हेतु नमूना संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। उक्त अभियान में दूध, खोया, पनीर, आइस क्रीम, ड्राई फ्रूट इत्यादि खाद्य पदार्थो के नमूने संगृहीत किये जा रहे हैं।

 

इस अभियान के अंतर्गत 22 जून को सिराथू बाजार में सहायक आयुक्त खाद्य शशि शेखर के नेतृत्व में खाद्य सचल दल के साथ नमूना संगृहीत किया गया। खाद्य सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी व अनिल शामिल रहे। कार्यवाही का जनता द्वारा स्वागत किया गया था और व्यापारियों द्वारा भी सहयोग किया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.