एसडीएम शैलेन्द्र कुमार का स्थानांतरण,निखिल राजपूत नए एसडीएम

पत्रकार - दानिश एकबाल

0 230

जौनपुर।शाहगंज।उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश में शैलेन्द्र कुमार को उपजिलाधिकारी(न्यायिक) मछलीशहर बनाया गया है।बता दें कि उपजिलाधिकारी(न्यायिक) को प्रशासनिक शक्तियां नहीं होती है वह सिर्फ न्यायिक कार्य ही कर सकता है ऐसे में शैलेन्द्र कुमार के उपजिलाधिकारी(न्यायिक) मछलीशहर बनाने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।बतातें हैं कि एसडीएम शैलेन्द्र कुमार का बर्ताव कर्मचारियों के प्रति बहुत अच्छा नहीं नहीं रहा था।प्रेस के सवालों का भी अच्छा जवाब नहीं दे पाते थें जिसकी वजह से उनका स्थानांतरण हुआ।वहीं शैलेन्द्र कुमार के स्थान पर निखिल राजपूत उपजिलाधिकारी(न्यायिक) मछलीशहर को शाहगंज का नया उप जिलामजिस्ट्रेट बनाया गया है।राजेश कुमार को एसडीएम मछलीशहर से एसडीएम(न्यायिक) केराकत तथा श्रीकेश कुमार राय को एसडीएम(न्यायिक) केराकत से एसडीएम मछलीशहर बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.