जौनपुर। भंडारी जंक्शन जीआरपी थाना क्षेत्र के प्लेटफार्म नंबर 2 से उतारकर घर जा रही महिला का मोबाइल फोन प्लेटफार्म से छीनकर उचक्का फरार हो गया है। घटना 3 दिन पूर्व की है नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुराना पान दरीबा निवासिनी नीतू चौरसिया पत्नी रवि चौरसिया अपने मायके मुफ्तीगंज से ट्रेन पड़कर भंडारी रेलवे स्टेशन पर उतरी और वह प्लेटफॉर्म के अंडरग्राउंड होकर जाने वाले रास्ते से जा रही थी कि उसी सुरंग में हाथ लिया हुआ मोबाइल फोन छीनकर उचक्का भाग निकला।
महिला ने इसकी सूचना प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जीआरपी थाना अध्यक्ष को दिया। महिला का कथन है कि थाना अध्यक्ष जीआरपी ने उसकी तहरीर को हटाकर एक अलग से तहरीर मोबाइल गुम होने की लिखवा लिया। और महिला को यह आश्वासन दिया कि सर्विलांस पर लगवा कर उसका मोबाइल ढूंढ कर उसको दे दिया जाएगा। लेकिन अब तक जीआरपी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सूत्रों का मानना है कि जीआरपी पुलिस अधिकांश मामलों को दर्ज करने के बजाय टरका दे रही है। अगर जीआरपी का यही हाल रहा तो आने वाले समय में रेल यात्रियों की सुरक्षा भगवान के ही भरोसे रहेगी।