जफराबाद थाना क्षेत्र में जमकर हो रही है हरे पेड़ की कटाई,

प्रशासन मौन वन माफियाओं की कट रही है चांदी

0 83

रिपोर्ट -पत्रकार दानिश एकबाल

जफराबाद, जौनपुर! एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे है और पेड़ लगाने की बात कर रहे है ताकि बरसात में बारिश हो सके और लोगो को भीषण गर्मी से निजात मिल सके, वही दूसरी ओर जफराबाद थाना क्षेत्र के कई गांवों में जमकर हरे पेड़ की कटाई हो रही है पेड़ की कटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि हरा पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया जा रहा है।

जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में तीन दिन पहले हरे नीम के पेड़ की कटाई हुई थी। और फिर से वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरे पेड़ की कटाई करने के बाद लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाया जा रहा है। जिसका किसी स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में नीम के हरे पेड़ की कटाई हुई है और हरे पेड़ की कटाई होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से लादकर ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोगो के मुताबिक यह हरे पेड़ की कटाई जफराबाद प्रशासन की मिली भगत से हो रही है। वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी इस पर कार्यवाही करने के बजाय मौन साधे हुए हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.